जूते कहां उतारे थे..Lines from Movie UDAAN..Narrated by : Rajat Barmecha
छोटी छोटी चितराई यादें, बिछी हुई है लम्हों की लॉन में .......
नंगे पैर उन पर चलते चलते इतने दूर आ गये कि अब भूल गये है,
जूते कहां उतारे थे।
एड़ी नाजुक थी जब आये थे और नाजुक ही रहेगी
जब तक ये खट्टी मीठी यादें इन्हें गुदगुदाती रहेगी
सच
अब भूल गये है जूते कहां उतारे थे, पर लगता है कि अब उनकी जरूरत नहीं है।
नंगे पैर उन पर चलते चलते इतने दूर आ गये कि अब भूल गये है,
जूते कहां उतारे थे।
एड़ी नाजुक थी जब आये थे और नाजुक ही रहेगी
जब तक ये खट्टी मीठी यादें इन्हें गुदगुदाती रहेगी
सच
अब भूल गये है जूते कहां उतारे थे, पर लगता है कि अब उनकी जरूरत नहीं है।
Comments
Post a Comment